Loading...
संकल्प दिवस : एक उन्नत समाज का संकल्प
संकल्प दिवस : एक उन्नत समाज का संकल्प
Date: June 16, 2025
Share post:
15 जून 2025, को किरण फाउंडेशन द्वारा 'संकल्प दिवस' का आयोजन इंदौर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन की प्रेरणा स्रोत मां किरण जैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। किरण फाउंडेशन की संस्थापना के संकल्प को याद करते हुए आगामी वर्षों की कार्य योजना का सूत्रपात किया गया। संस्थापक अनुराग जैन ने आगामी वर्षों में भारतवर्ष के हर जिले के १० प्रतिभाशाली युवाओं तक पहुँच कर उनके सपनों को उड़ान देने के ध्येय की प्रस्तावना रखी।
कार्यक्रम में किरण प्रतिभा के युवाओं ने नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिका और डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए फाउंडेशन के कार्यों और सोच को प्रस्तुत किया। अदिति जैन एवं तनुज समद्दर को उनकी प्रेरणादायक उपलब्धियों के लिए अति विशिष्ट प्रतिभा से सम्मानित किया गया। किरण प्रतिभा के अंतर्गत चयनित सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।
PW (फिजिक्सवाला) की ओर से सुश्री साक्षी राणा किरण फाउंडेशन का अनुमोदन किया एवं उनके समाजिक परिवर्तन के इस अभियान में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। संस्था इंदौरियन, हिंदी साहित्य परिषद एवं भारतीय विद्या भवन की भागीदारी ने भी इस संकल्प को और अधिक मजबूत बनाया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की वार्षिक पत्रिका 'नवचेतना' का लोकार्पण किया गया। डिजिटल युग में कदम रखते हुए, इस अवसर पर किरण फाउंडेशन की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया गया, जिसे यूरोप और भारत में किरण फाउंडेशन के समर्पित वॉलंटियर्स ने पूर्ण किया।
इसके साथ ही किरण शक्ति से जुड़ी महिलाओं ने अपने जीवन के प्रेरक अनुभव साझा किए और महारानी अहिल्या बाई की इस पावन भूमि पर स्वयं को भी उतना ही दृढ़ और आत्मविश्वासी बनाने का संकल्प लिया। किरण शक्ति के अंतर्गत फाउंडेशन घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें दैनिक जीवनोपयोगी कौशलों से प्रशिक्षित करती है।
किरण फाउंडेशन का लक्ष्य ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां प्रतिभा एवं परिश्रम ही सफलता का सर्वोच्च मापदंड हो।
किरण फाउंडेशन - संकल्प दिवस रिपोर्ट

किरण फाउंडेशन - संकल्प दिवस रिपोर्ट

Recording of event

संकल्प दिवस कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग